छतरपुर के स्टेशन पर अंधेरा कायम, चोर उचक्कों की होती है मौज

भारतीय रेलवे पर लंबे वक्त से अव्यवस्थाओं के आरोप लगते रहते है, लेकिन स्थिति उस वक्त भयानक हो जाती है जब रात में लंबे समय तक के लिए स्टेशन पर से बिजली आपूर्ति ही बाधित हो जाये, ताजा मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रेलवे स्टेशन से जुड़ा है जहां पर यात्रियों ने उदय बुलेटिन से अपने अनुभव साझा किए है

May 31, 2022 - 23:54
May 31, 2022 - 23:57
 0  144
छतरपुर के स्टेशन पर अंधेरा कायम, चोर उचक्कों की होती है मौज
छतरपुर के स्टेशन पर अंधेरा कायम

मध्यप्रदेश के छतरपुर रेलवे स्टेशन पर रात में यात्रा करने वाले यात्रियों ने स्टेशन पर होने वाले बुरे अनुभव जाहिर किये है, लोगों ने आरोप लगाए कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए न सिर्फ सुविधाओं का अभाव है बल्कि हालात यह है कि लोगों को रात के समय बेहद आवश्यक होने वाली सुविधा उजाले को लेकर भी समस्या है, यात्रियों ने बताया कि यहां बदइंतजामी के हालात इतने खतरनाक स्तर के है कि लोगों को अंधेरे में ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है, यही नही बल्कि अगर उस दौरान किसी यात्री को टिकिट खरीदनी पड़ जाए तो यह बेहद मुश्किल काम हो जाता है, क्योंकि उस दौरान चोर उचक्कों के लिए सुनहरा अवसर होता है। 

छतरपुर रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए यात्री सीए संदीप त्रिपाठी जी ने यह वीडियो उदय बुलेटिन के साथ साझा किया है

रेलवे हर साल करता है करोड़ो खर्च:

रेलवे से जुड़े हुए लोगों ने उदय बुलेटिन को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे हर वर्ष यात्री सुविधा जिसमें बिजली, पानी और प्रसाधन के लिए हजारों करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा देता है लेकिन स्थितियां वही ढाक के तीन पात जैसी रहती है, वैसे कहने के लिए तो रेलवे स्टेशनों पर बिजली आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए जाते है, जिसमें बिजली, जनरेटर के साथ-साथ सोलर पैनल का विकल्प भी होता है लेकिन बिना देखरेख और नाकारेपन की वजह से सारी समस्याएं यात्री ही भुगतते है। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध