चित्रकूट में सड़क किनारे बैठे बारातियों को अनियंत्रित लोडर ने कुचला, 6 की मौके पर ही मौत

मामला चित्रकूट जिले के रौली गांव का है जहां पर बाराती सड़क के किनारे खड़े हुए थे तभी टमाटरों से भरी तेज रफ्तार लोडर ने कुचल दिया, इस घटना के भयावह होने का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गयी है, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने झांसी-मिर्जापुर हाइवे को जाम कर दिया, जिसे जिला प्रशासन ने समझा बुझा कर खुलवाया।

Jul 9, 2022 - 22:33
Jul 9, 2022 - 22:33
 0  267
चित्रकूट में सड़क किनारे बैठे बारातियों को अनियंत्रित लोडर ने कुचला, 6 की मौके पर ही मौत
चित्रकूट में सड़क किनारे बैठे बारातियों को अनियंत्रित लोडर ने कुचला
चित्रकूट में सड़क किनारे बैठे बारातियों को अनियंत्रित लोडर ने कुचला, 6 की मौके पर ही मौत
चित्रकूट में सड़क किनारे बैठे बारातियों को अनियंत्रित लोडर ने कुचला, 6 की मौके पर ही मौत

आज शनिवार की सुबह चित्रकूट जिले के सड़क किनारे बसे गांव रौली-गोंडा में ह्रदय विदारक घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया, दरअसल शुक्रवार की शाम बाँदा जिले के जारी गांव से रौली के लिए एक बारात आई हुई थी, सभी वैवाहिक रस्मों के पूरा होने के बाद सुबह से ही विदा कराने की तैयारियां चल रही थी और बाराती अपने-अपने घरों को जाने के लिए तैयार हो रहे थे, कुछ वाहन तो बारात से बाँदा लौटने की तैयारी में भी थे, इसी इंतजार में बाराती सड़क किनारे खड़े होकर समय गुजार रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार लोडर ने सड़क किनारे खड़े हुए लोगों को सामूहिक रूप से टक्कर मार दी, जिससे करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए और मौके पर ही 6 लोग मौत का शिकार हो गए। 

लोगों ने हाइवे जाम किया, प्रसाशन के मनाने के बाद खुला:

तेज रफ्तार वाहन के कहर और सड़क का रखरखाव न होने की वजह से ग्रामीणों ने झांसी- मिर्जापुर हाइवे पर शवों को रखकर आवागमन बाधित कर दिया, मामले की नजाकत को देखते हुए चित्रकूट जिले के जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला और एसपी अतुल शर्मा ने मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। 

इस मामले पर प्रकाश डालते हुए थाना प्रभारी (भरतपुर) दुर्गेश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप को पकड़ लिया गया है, और सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। 

लेकिन इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना बेहद भयावह थी इसमें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

नया अपडेट 8 लोगो की मौत हुई......मौत का आंकड़ा 5 से शुरू हुआ था, 8 जा पहुँचा है, मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है  ।

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध