हमीरपुर से अपहृत बच्चे को बाँदा पुलिस ने बचाया, बच्चे को मारपीट कर भागे अपहरणकर्ता

हमीरपुर से अपरहण किये गए चार वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए बाँदा पुलिस ने चक्रव्यूह बिछाया जिसपर अपहरणकर्ता फंसते हुए चले गए, आखिर में अपराधियों ने बचने के लिए बच्चे को छोड़ना ही बेहतर समझा, पुलिस ने बच्चे को बरामद करके उपचार के लिए भेज दिया।

Jun 2, 2022 - 00:02
Jun 2, 2022 - 00:03
 0  204
हमीरपुर से अपहृत बच्चे को बाँदा पुलिस ने बचाया, बच्चे को मारपीट कर भागे अपहरणकर्ता
Hamirpur Kidnapped Child

घटना 30 अप्रैल के दिन की है, उक्त तारीख को हमीरपुर के थाना विवेक नगर निवासी प्रभात तिवारी के चार वर्षीय पुत्र वैभव तिवारी को उनके निवास के पास से ही करीब साढ़े ग्यारह बजे मोटरसाइकिल सवार लोगों ने अपहरण कर लिया, इस मामले में हमीरपुर पुलिस के द्वारा बाँदा पुलिस को सूचित किया गया कि अपराधी बच्चे के साथ बाँदा की तरफ निकल सकते है।  इस पर बाँदा पुलिस ने विशेष रणनीति का पालन करते हुए भरुआ सुमेरपुर और इचौली इलाके में अपनी गुपचुप नाकेबंदी और जाल बिछाना शुरू कर दिया साथ ही हमीरपुर के सीमावर्ती इलाके में अपने जासूस एक्टिवेट करने शुरू कर दिए। 

इस मामले पर पुलिस को पुख्ता इनपुट मिला कि अपराधी बच्चे के साथ जसपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचने वाले है इसपर बाँदा पुलिस ने अपनी सारी ताकत जसपुरा क्षेत्र में झोंक दी और अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया, हर एक वाहन की सघन चैकिंग शुरू कर दी, इस सख्ती का नतीजा जल्द ही बाँदा पुलिस को मिला। 

महज कुछ ही समय मे बाँदा पुलिस समूचे क्षेत्र को अपने घेरे में ले चुकी थी और पुलिस हर एक मिनिट अपना घेरा और ज्यादा सख्त और छोटा  करती जा रही रही थी जिससे अपराधी घबरा कर बच्चे को छोड़ने पर मजबूर हो गए, हालांकि खुद को घिरते हुए देखकर और अगवा बच्चे को छोड़ने पर मजबूर होने पर अपराधियों ने अपना गुस्सा बच्चे पर ही उतारा, जिससे बच्चे को चोटें भी आई है, बच्चे को घायल अवस्था मे अपराधी बिलौरा मोड़ पर छोड़कर फरार हो गए

पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर कराया इलाज, अपराधियों की खोज जारी:

बाँदा पुलिस को जैसे ही घायल अवस्था मे बच्चे वैभव त्रिपाठी की बरामदगी हुई, पुलिस ने बिना कोई समय गवाएं हुए बच्चे को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर सघन उपचार के बाद बच्चा खतरे से बाहर लाया गया और मरहम पट्टी के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, हालाँकि बाँदा पुलिस इस मामले पर अभी भी तहकीकात कर रही है कि आखिर अपहरणकर्ताओं का बाँदा से क्या सम्बंध था ? पुलिस का अनुमान यह है घटना को अंजाम देने वाले लोग परिवार या जान पहचान के हो सकते है, मामले पर बच्चे के पूर्ण स्वस्थ होने की प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि इस मामले पर बच्चे से कुछ जानकारी हासिल हो सके। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध