“आजकल लोग नकारा हो गए” भुवि की पत्नी नूपुर को आया गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट करते हुए उनकी वाइफ नूपुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आलोचकों पर तलवार चलाई। उन्होंने लिखा आज कल लोग इतने बेकार और फ्री हो गए है कि उनके पास सिर्फ नफरत और ईर्ष्या फैलाने के अलावा और कोई भी कार्य नहीं है

Sep 23, 2022 - 06:11
Sep 23, 2022 - 06:14
 0  254
“आजकल लोग नकारा हो गए” भुवि की पत्नी नूपुर को आया गुस्सा,  ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Image Credit - Nupur Nagar Instagram

भारतीय टीम के घातक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह कई मौकों पर डेथ ओवर में बहुत ज्यादा रन खर्च कर दे रहे है। जिसके चलते उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। ना तो वह पावरप्ले में विकेट झटक पा रहे है। ना ही डेथ में ओवर में बल्लेबाजों को खामोश रखने में कामयाब हो रहे है। चोट के बाद भुवनेश्वर कुमार ने गजब का फॉर्म दिखाया था और इंग्लैंड दौरे पर अपनी धारदार गेंदबाजी से भारत को टी 20 सीरीज जीताने में मदद की थी। मगर एशिया कप में उनसे डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी नहीं हुई। मगर एक दो बार ऐसा हो तो चलता है लेकिन वह लगातार अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहे है इसी के चलते उनकी चारों तरफ आलोचोना हो रही हैं लेकिन इसी कड़ी में अब उनकी पत्नी नुपुर भी कूद गई हैं और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर आलोचकों पर निशाना साधा है।

भुवनेश्वर कुमार की पत्नी ने बोला हमला

भुवनेश्वर कुमार को सपोर्ट करते हुए उनकी वाइफ नूपुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आलोचकों पर तलवार चलाई। उन्होंने लिखा " आज कल लोग इतने बेकार और फ्री हो गए है कि उनके पास सिर्फ नफरत और ईर्ष्या फैलाने के अलावा और कोई भी कार्य नहीं है मेरी उन लोगों को सलाह है कि आपकी बातो से यहां किसी को फर्क नहीं पड़ता है। आपका होना ना होना बेकार है। तो आप ये सब छोड़कर अपने आप को बेहतर बनाने का काम करे वैसे इसकी उम्मीद बहुत कम है।"

डेथ ओवर में स्विंग कुमार फेल

कभी डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट माने जाने वाली भूवी आज कल बहुत ज्यादा प्रीडिक्टबल हो गए हैं बल्लेबाज उनकी वाइड यॉर्कर और स्लोअर गेंद को पहले ही पढ़ लेते है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हे 19वें ओवर की जिम्मेदारी मिली थी मगर उन्होंने 16 खर्च कर भारत की जीत की उम्मीद को समाप्त कर दिया। आखिरी ओवर के लिए मात्र 2 ही रन बच पाए। पूरी तरह से भुवनेश्वर कुमार को दोष देना ज्याज नहीं है मगर भारत को वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट जीतने है तो भुवनेश्वर कुमार को थोड़ी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।