भगवंत मान की शादी हुई और बवाल केजरीवाल ने काट दिया

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान की पत्नी को बोला भाभी तो लोगों ने कहा भगवंत मान का पिता बनकर शादी की रस्में करने वाला उनकी पत्नी का देवर कैसे हुआ?

Jul 8, 2022 - 21:07
Jul 8, 2022 - 21:07
 0  405
भगवंत मान की शादी हुई और बवाल केजरीवाल ने काट दिया
Bhagwant Mann Marriage

बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम भगवंत मान ने अपने जीवन की दूसरी पारी की विधिवत शुरुआत की, भगवंत मान की पत्नी के तौर पर एमबीबीएस डॉक्टर गुरप्रीत कौर ने गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर फेरे लिए और सभी परंपराओं को पूरा किया इस दौरान भगवंत की तरफ से पिता की रस्मों को पूर्ण करने का जिम्मा दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पूरा किया लेकिन आखिर में कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर बवाल कटना तय था..

भगवंत से 16 साल छोटी है दुल्हन:

ज्ञात को 48 वर्षीय भगवंत मान की यह दूसरी शादी है, इससे पहले की शादी से भगवंत को दो संतानें है जिसमें से एक बेटी जिसकी उम्र 21 वर्ष और बेटा 17 साल का है दोनो संतानें अपनी माँ के साथ कनाडा में 2015 में हुए तलाक के बाद से रहते है, वहीं दूसरी दुल्हन गुरप्रीत महज 32 साल की है

कुछ विशेष बातें:

गुरप्रीत कौर भगवंत से पहली बार 2019 में लोकसभा चुनाव में मिली थी और भगवंत के लिए चुनाव प्रचार में सहयोग भी किया था, इस दौरान ही नजदीकियां पैदा हुई। 

  • गुरप्रीत हरियाणा के  कुरुक्षेत्र निवासी है
  • गुरप्रीत से बड़ी दो और बहने है जिनका ब्याह हो चुका है
  • गुरुप्रीत ने हरियाणा से ही एमबीबीएस किया है

अरविन्द केजरीवाल को लेकर कटा बवाल:

जैसा कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम भगवंत मान की शादी में उनके पिता की जगह होकर रस्मों का निर्वहन किया लेकिन शादी की बधाई देते वक्त उन्होंने ट्विटर पर जो ट्वीट किया उसको लेकर बवाल कटना तय हो गया, लोगों ने कहा कि "इतने रंग बदलना तो केवल सर जी को ही आता है

दरअसल अरविंद केजरीवाल ने शादी की रस्मों में पिता की भूमिका निभाई लेकिन बधाई देते समय गुरप्रीत को भाभी शब्द से संबोधित कर दिया, जिसको लेकर लोगों ने मौज उड़ानी शुरू कर दी।

लोगों ने कहा कि जो आदमी अभी-अभी पिता का दायित्व निभा कर आया है वह तुरंत भाभी कैसे कह सकता है, कुछ लोगों ने तो बाकायदा रिश्तों की परिभाषाएं भी दे दी, लोगों ने कहा कि उम्र के हिसाब से केजरीवाल जेठ की भूमिका में आते है, लेकिन चालाकी का आलम देखिए देवर बन बैठा

लोगों ने कहा कि आखिर भाभी किस हिसाब से है?

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध