डीयू के शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

दिल्ली विश्वाविद्यालय के शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय में 1 से 15 सितंबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Sep 14, 2022 - 00:00
Sep 14, 2022 - 06:26
 4  273
डीयू के शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
डीयू के शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
डीयू के शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय मे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

छात्र-छात्राओं और शिक्षको ने ली स्वच्छता की शपथ:

शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षको ने स्वच्छता पखवाड़ा पर स्वच्छता की शपथ ली एवं स्वच्छता के प्रति सदैव समर्पित रहने का संकल्प लिया। अभियान का शुभारम्भ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री शरद कुमार यादव ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित व संवर्धित रखने हेतु दैनिक जीवनचर्या में प्रयोग में लाए जाने वाले सभी प्रकार के एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आव्हान किया तथा सभी को इस कार्य हेतु प्रेरित करने पर बल दिया ताकि स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकें। स्वच्छता अभियान के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। 

छात्रों और शिक्षकों ने कॉलेज ने परिसर में किया वृक्षारोपण:

इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवको, एनसीसी कैडेट्स व विद्यार्थियों के समूह द्वारा कॉलेज परिसर के साथ साथ आस-पास के क्षेत्रों में जाकर सफाई अभियान, स्वच्छता जागरूकता और अपशिष्ट प्रबंधन से संबन्धित बैनर और पोस्टर्स का भी प्रदर्शन किया गया। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमे छात्रों और  शिक्षकों ने वृक्ष को पल्लवित व पुष्पित करने का भी संकल्प  लिया. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके सिन्हा ने आने वाली पीढ़ी के लिए सतत विकास के निर्माण में स्वच्छता और वृक्षारोपण की भूमिका का संदेश विद्यार्थियों और शिक्षको के मध्य साझा किया। इस अभियान में सैकड़ो की संख्या में छात्र और कॉलेज के शिक्षक प्रो सी एस दुबे,डॉ सौरभ,डॉ गौरव ,डॉ सुमन,डॉ अरुणा, डॉ संतोष, डॉ प्रनीता तथा अन्य शिक्षक भी जुड़े.