दोहरे हत्याकांड से दहला बाँदा, माँ और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

बीते दिन उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में दोपहर में घर मे सोई हुई दो महिलाओं की रहस्यमय रूप से हत्या कर दी गयी, मृतक महिलायें रिश्ते में माँ बेटी थी, मामले में पुलिस ने संदेह के तौर पर दामाद और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है

Jun 20, 2022 - 10:29
Jun 20, 2022 - 10:30
 0  267
दोहरे हत्याकांड से दहला बाँदा, माँ और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
यूपी के बाँदा जिले में घर में सो रही मां और बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

मामला बाँदा जिले के गिरवा थाना अंतर्गत ग्राम व ब्लॉक महुआ से जुड़ा हुआ है जहां पर 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला अपनी विधवा बेटी के साथ घर के अंदर दोपहर में सो रही थी तभी रहस्यमय ढंग से उनके सिर और गर्दन में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी, पुलिस के अनुसार इस घटना को दोपहर लगभग तीन बजे अंजाम दिया गया, जब आसपास के लोगों ने इस घटनाक्रम को देखा तो त्वरित पुलिस सेवा के लिए पुलिस को जानकारी दी, इस मामले पर पुलिस ने बेहद संजीदगी दिखाते हुए डॉग स्क्वायड समेत समस्त मशीनरी महुआ में उपलब्ध कराई, मामले की नजाकत को भांपते हुए एसपी, डीएसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। 

सनद रहे कि जब पुलिस वारदात के बाद मौके पर पहुँची तो विधवा पुत्री की मौके पर ही मौत हो चुकी थी लेकिन 70 वर्षीय महिला उस वक्त अचेत अवस्था मे थी आनन-फानन में महिला को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया और उच्च चिकित्सा के लिए प्राथमिक उपचार देकर कानपुर के लिए रेफेर किया गया लेकिन रास्ते मे ही महिला की मृत्यु हो गयी। 

संपत्ति विवाद का है मामला:

मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जमीनी विवाद का है, दरअसल अपुष्ट जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के केवल एक पुत्री थी जिसकी मौत इस घटनाक्रम में हो चुकी है और बुजुर्ग महिला के पास लगभग साढ़े सत्रह बीघे कृषि योग्य भूमि थी, इस जमीन को महिला ने अपनी पुत्री के दामाद को वसीयत कर दी थी लेकिन पुत्री के बेटे (नाती) को उसके आचरण के अनुसार कोई हिस्सा नही दिया था। पुलिस को आशंका है कि इस हत्या में पुत्री के बेटे के होने के ज्यादा आसार पाए जा रहे है, हालाँकि पुलिस ने बयानों में बदलाव होने की वजह से पुत्री के दामाद और पुत्री के बेटे दोनो को हिरासत में ले लिया है और कड़ी पूंछताछ जारी है, पुलिस ने मामले पर जल्द खुलासे का भरोसा दिया है। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध