राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए रामू के बिगड़े बोल, कहा कौरव पांडव कहां है?

एक मंझे हुए फिल्मकार के द्वारा किसी महिला के लिए ऐसे बयान का देना केवल गलत नही है बल्कि ये बयान फिल्मकार की निजी मानसिकता को दर्शाता है, वह भी उस महिला के लिए जो समाज के उस हिस्से से निकल कर आई है जिन्हें आदिवासी कहा जाता है, और वह देश के प्रथम नागरिक वाले पद की प्रबल उम्मीदवार है, मामले को लेकर देश मे तरह-तरह की प्रतिक्रिया आयी है

Jun 25, 2022 - 10:53
Jun 25, 2022 - 11:12
 0  221
राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए रामू के बिगड़े बोल, कहा कौरव पांडव कहां है?
Ram Gopal Varma Tweet on Draupadi Murmu
राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए रामू के बिगड़े बोल, कहा कौरव पांडव कहां है?

जरूरी नही कि जो आदमी देश का मनोरंजन फिल्मों के माध्यम से करता है वह वैचारिक रूप से सही और स्वस्थ ही हो, इसका ताजा नमूना चर्चित फिल्मकार राम गोपाल वर्मा से जुड़ गया है, दरअसल जैसे ही एनडीए सरकार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रोपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया उसके बाद ही फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट करके बखेडा खड़ा कर दिया, राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट की विषयवस्तु में लिखा कि...

यदि द्रोपदी राष्ट्रपति है तो पांडव कौन है? और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कौरव कौन है ?

यहां याद रखने योग्य बात यह है कि राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी का नाम द्रौपदी है, जो भारत के बेहद पुराने और सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले धार्मिक ग्रन्थ महाभारत से लिया गया है, दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार द्रौपदी का विवाह अर्जुन से एक प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ था लेकिन माता कुंती के एक वचन को पूरा करने के लिए द्रौपदी पांचों पांडवों की पत्नी कहलाई, वहीँ महाभारत की सारी पटकथा द्रौपदी के अपमान से शुरू हुई, जिसको कुरु वंश के कौरवों द्वारा वस्त्र विहीन करने का प्रयास किया गया था, जिसके बाद ही महाभारत जैसे महायुद्ध की शुरुआत हुई। 

रामगोपाल वर्मा का विवादित ट्वीट:

लोग कर रहे है मुकदमे की मांग:

हालांकि अब राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों में विरोध होना शुरू हो गया है, लोगों के अनुसार राम गोपाल वर्मा ने अपनी ओछी और कुत्सित मानसिकता का प्रदर्शन किया है, जबकि द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की दावेदार है, महिला है और सबसे बड़ी आदिवासी समाज से है, इसलिए एक महिला का अपमान जानबूझकर करने के कारण एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही होनी चाहिए। 

भाजपा नेता ने रामू के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत:

NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर असम्मानजनक टिप्पणी करना राम गोपाल वर्मा को भारी पड़ गया है, फिल्ममकेर रामू के खिलाफ तेलंगाना में भाजपा के वरिष्ठ नेता जी नारायण रेड्डी ने पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। उदय बुलेटिन को पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी में बताया गया कि..

हमें फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली है, जिसे हमने लीगल ओपिनियन के लिए भेज दिया है। इस मामले पर कानूनी राय मिलने के बाद, हम राम गोपाल वर्मा के खिलाफ "एससी और एसटी एक्ट" के तहत मामला दर्ज करेंगे 

हालांकि ख़बर लिखने तक राम गोपाल वर्मा ने अपने इस वाहियात ट्वीट को लेकर कोई सफाई पेश नही की है और न ही ट्वीट डिलीट किया है

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध