लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर दी रिपोर्ट

चंडीगढ़, 16 अक्तूबर (ट्रिन्यू) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। माना जा रहा है कि पीएम से मुलाकात के दौरान सीएम ने 9 वर्षों की उपलब्धियों एवं प्रमुख फैसलों को लेकर रिपोर्ट कार्ड सौंपा। साथ ही, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होने [...] The post लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर दी रिपोर्ट appeared first on dainiktribuneonline.com.

Oct 17, 2023 - 15:54
 0  88
लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर दी रिपोर्ट

चंडीगढ़, 16 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। माना जा रहा है कि पीएम से मुलाकात के दौरान सीएम ने 9 वर्षों की उपलब्धियों एवं प्रमुख फैसलों को लेकर रिपोर्ट कार्ड सौंपा। साथ ही, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होने की खबर है। बैठक इसलिए भी अहम हो गई है क्योंकि सीएम की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। बहुत संभव है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम ने एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर भी जानकारी दी। सीएम ने इस मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी पत्र लिखा है। मनोहर पार्ट-II के चार साल 26 अक्तूबर को पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में पार्टी ने जीटी रोड पर प्रदेश स्तरीय रैली करने का निर्णय लिया है।
मनोहर लाल ने इस रैली के लिए पीएम को आमंत्रित भी किया होगा। हालांकि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के चलते पीएम के हरियाणा आने के कम ही आसार हैं। ऐसे में हो सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जीटी रोड पर होने वाली रैली में आएं। यह रैली सीएम के निर्वाचन जिला करनाल में होने की अधिक उम्मीद है। इस रैली के जरिये भाजपा जहां अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी वहीं आगामी लोकसभा चुनावों का आगाज भी कर देगी।
इससे पहले पार्लियामेंट क्षेत्रवार भाजपा रैलियां कर चुकी है। 9 वर्षों में मनोहर सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहे हैं। इनमें से कई फैसलों को दूसरे राज्यों ने भी लागू किया है। हरियाणा के गांवों को लालडोरा मुक्त करने की योजना को पीएम मोदी ने काफी सराहा था। इतना ही नहीं, स्वामित्व के नाम से उन्होंने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया। लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार किए रोडमैप के बारे में सीएम ने पीएम को पूरी रिपोर्ट दी।

गठबंधन पर भी चर्चा के आसार

पीएम नरेंद्र मोदी खुद भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी रहे हैं। ऐसे में वे हरियाणा की सियासी नब्ज को अच्छे से समझते हैं। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान राज्य में चल रहे भाजपा-जजपा गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई होगी। जजपा को एनडीए में पहले ही शामिल किया जा चुका है। दोनों पार्टियों के राजनीतिक रिश्तों को लेकर पीएम द्वारा सीएम से रिपोर्ट लिए जाने की भी प्रबल संभावना जताई जा रही है।

The post लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर दी रिपोर्ट appeared first on dainiktribuneonline.com.