प्रभास फेम आदिपुरुष का टीजर लोगों को शॉक दे गया

दरअसल इस फ़िल्म के बारे में जो उम्मीदें लोगो ने पाल रखी थीं वह उनपर कितनी खरी उतरेगी ये तो फ़िल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा लेकिन टीजर ने काफी कुछ खोल कर रख दिया है.

Oct 3, 2022 - 13:20
 0  200
प्रभास फेम आदिपुरुष का टीजर लोगों को शॉक दे गया

"हमनें शॉक की बात इसलिए कि क्योकि यह टीजर हमे मिक्स फिल्म देती है कभी यह एक कार्टून फ़िल्म लगती है तो कभी अच्छा अनुभव देती है, पेश है बहुचर्चित फ़िल्म के टीजर के बारे में समीक्षा"

अयोध्या में रिलीज हुआ टीजर:

फ़िल्म मेकर्स ने फ़िल्म को हिट कराने के लिए कोई कसर नही छोड़ी है, फिर चाहे अभिनेताओं के चयन की बात हो टीजर रिलीज का स्थान, दरअसल आदिपुरुष साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास के साथ बॉलीवुड सिनेमा के एक्टर सैफ अली खान को रावण के रूप में  प्रस्तुत किया गया है, जिस दिन देश सब जगह अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जन्मदिन मना रहा था, उसी समय अयोध्या में इस फ़िल्म का टीजर रिलीज किया गया.

क्या अच्छा क्या बुरा:

दरअसल इस फ़िल्म के बारे में जो उम्मीदें लोगो ने पाल रखी थीं वह उनपर कितनी खरी उतरेगी ये तो फ़िल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा लेकिन टीजर ने काफी कुछ खोल कर रख दिया है. टीजर की शुरुआत प्रभास के एक अंडर वाटर सीन से होती है, जहां बैकग्राउंड में नैरेटर कहानी के मूल तत्व को कहता हुआ नजर आता है, लेकिन अगले ही सीन में एनिमेशन इस फ़िल्म की सूरत और सीरत को खराब कर देता है, दरअसल लोगो ने यह अनुमान लगाया था कि यह फ़िल्म एक पूर्ण फ़िल्म होगी लेकिन यह फ़िल्म एनिमेशन से भरी हुई है और एनिमेशन भी उस तरह के जो हमने डेली सोप्स में हजारों बार देखे है खासकर सैफ अली ख़ान का वह सीन जब वह किसी पक्षी पर उड़ते हुए नजर आते है वो रोमांच पैदा करने की बजाय हंसी पैदा कर देता है.

अब बात करते है टीजर की अच्छाई की, यह टीजर कुछेक जगहों पर बेहद अच्छा लगा है, खासकर प्रभास के पानी के अंदर का सीन, सैफ अली ख़ान का युद्ध मुद्रा में सीन काफी रोमांचक लगता है, और हनुमान जी का वायुमार्ग से जाना मजेदार लगता है.

सारांश:

इस आने वाली फिल्म में बच्चो के लेवल के एनिमेशन काफी मात्रा में होने वाले है तो बच्चो के लिए काफी मनोरंजक रहेगी, लेकिन वयस्कों को जिन्होंने रामानन्द सागर की रामायण देख रही है,उन्हें  यह फ़िल्म शायद लुभा न पाए , हालकि वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है, लेकिन कई जगहों पर जल्दबाजी नजर आती है.