सेना में युवाओं को शार्ट टर्म सेवा का अवसर, रक्षा मंत्री ने पेश किया देश के सामने "अग्निपथ"

अग्निवीर से युवाओं को कम उम्र में सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार के काबिल भी बनने का मौका मिलेगा। इस दौरान युवाओं को शानदार सैलरी भी मिलेगी।

Jun 15, 2022 - 21:34
Jun 15, 2022 - 21:35
 0  237
सेना में युवाओं को शार्ट टर्म सेवा का अवसर, रक्षा मंत्री ने पेश किया देश के सामने "अग्निपथ"
indian army agneepath scheme

सेना में जाने का सपना हर युवा का होता है, यही सपना युवाओं के लिए जल्द ही साकार होने को है, दरअसल भारत सरकार ने भारत के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है जिसमें युवाओं को चार साल के लिए सेना में जाने का अवसर मिलेगा और सेवा के वर्ष पूर्ण होने के बाद लगभग 25 % युवाओं को पूर्ण कालिक तौर पर सेना में रहने का अवसर भी प्राप्त होगा, यही नही सेना में रहकर आर्थिक मजबूती के साथ जब युवा अपनी सेवा से मुक्त होंगे तो उन्हें अन्य जगह नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी"

सेना के तीनों अंगों में सुनहरा अवसर: 

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को जानकारी देते हुए बताया कि सीसीएस मीटिंग में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक कुशल सेना और युवाओं को एक अनुशासन और योग्य सैनिक बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है,  इसे अग्निपथ के नाम से जाना जाएगा, वास्तव में यह एक बेहद परिवर्तनकारी सुधार है जिससे सैन्य बलों की क्षमता में भी विस्तार होगा, अग्निपथ स्कीम नाम की योजना में 17.5 वर्ष की उम्र से लेकर 21 वर्ष तक के युवा सेना में जाने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे और वह सेना के तीनों अंगों में जाकर चार वर्षों के लिए अपनी सेवाएं दे सकेंगे। 

अब सेना में जाने का बदला तरीका:

यहां आपको बताते चले कि अब सेना के तीनों अंगों में जाने का तरीका इस स्कीम के आने के बाद बिल्कुल से बदल जायेगा दरअसल सेना के तीनों अंगों सैनिकों, सेलर (नाविकों) और एयरमैन में भर्ती के लिए सबसे पहले अग्निपथ स्कीम के माध्यम से ही जाना होगा, इन चार वर्षों की सेवा के अनुसार करीब 25% युवाओं को सेना में नियमित कर दिया जाएगा

मिलेगा आकर्षक पैकेज:

अग्निपथ स्कीम के अनुसार सेना में चार साल सेवा के दौरान युवाओं को आकर्षक पैकेज भी मुहैया कराया जाएगा इस दौरान प्रत्येक कैडेट इन चार वर्षों की शुरुआत से पहले वर्ष में कुलमिलाकर मासिक तौर पर 30,000 रुपये प्रतिमाह पाएंगे जिसमे अग्निवीर कोर्पस फंड में 9000 रुपये प्रतिमाह का फंड जमा किया जाएगा और इतना ही फंड भारत सरकार फंड में जमा करेगी आगे के वर्षों में मिलने वाले पैकेज को आप इस सारणी से समझ सकते है

सेवा के चार वर्ष पूर्ण होने के बाद सेवा निधि के तौर पर लगभग 11 लाख 71 रुपये की धनराशि युवाओं को भविष्य के लिए दी जाएगी साथ ही युवाओं को आगे की अन्य जगहों पर नौकरी के लिए एक मजबूत पक्ष की दावेदारी पेश होगी, साथ ही सेना चार वर्ष के सेवा काल को समाप्त करने वाले युवाओं को अन्य जगहों ( सरकारी, सार्वजनिक, और निजी क्षेत्र) में नौकरी दिलाने में पूरी मदद करेगी। 

भारत सरकार की इस पहल को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र सरकार की इस योजना को हांथोहाथ लिया है और जमकर तारीफ की है

भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने के पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है। 

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • अग्निवीर आवेदक की उम्र 17.5 साल से 21 साल के मध्य होना चाहिए।
  • अग्निवीर आवेदक उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है।
  • जो आवेदक 10वीं पास होंगे उन्हें प्रशिक्षण के दौरान कक्षा 12वीं पढ़ाई भी कराई जाएगी।
Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध