दंगाई भीड़ पर बरपा सीएम योगी का गुस्सा, कहा कार्यक्रम जारी रखो

अधिकारों की मांग करना और और उनके रक्षण के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करना जायज है, लेकिन अगर दबाव डालकर, हथियारबंद होकर पत्थरबाजी करके सामान्य मानविकी को खतरे में डाला जाता है तो यह केवल दंगा कहा जाएगा

Jun 13, 2022 - 06:10
Jun 13, 2022 - 06:10
 0  155
दंगाई भीड़ पर बरपा सीएम योगी का गुस्सा, कहा कार्यक्रम जारी रखो
दंगाई भीड़ पर बरपा सीएम योगी का गुस्सा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हालातों पर बयान जारी करते हुए प्रदेश की जनता को जानकारी दी कि किसी भी हालत में प्रदेश की शांति को दंगाइयों के हाथों में नही जाने दिया जाएगा और जो भी लोग दंगा फैलाने में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल है उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा नही जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उन 6 जिलों के प्रशासन से जुड़े हुए अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि आपने त्वरित रूप से सतर्कता दिखाते हुए दंगों पर काबू पाया लेकिन इसे यही छोड़ना भूल साबित होगी, प्रदेश में दंगाई सोच को नेस्तोनाबूद करने के लिए ऐसे असमाजिक तत्वों को  चिन्हित करके उनसे बलवे के के दौरान हुए निजी और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी। 

सोशल मीडिया पर कसेगी नकेल:

योगी आदित्यनाथ ने मीडिया में जारी किए गए बयान में अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए बताया कि वर्तमान समय मे सोशल मीडिया लोगों की भावनाओं को भड़काने में एक बड़ा साधन बन रहा है इसलिए सोशल मीडिया पर जिला स्तर और रेंज स्तर के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग लगातर जारी रहनी चाहिए ताकि भड़काऊ और आपत्तिजनक विषयवस्तु पर समय रहते कठोर कदम उठाए जा सकें। 

भड़काऊ भाषण की अनुमति किसी को नहीं:

अपने बयान में मुख्यमंत्री ने बेहद साफ लहजे में कहा कि किसी भी व्यक्ति आम और खास को भड़काऊ बयानबाजी करने की अनुमति नही है, ज्ञात हो कि इस बवाल की शुरुआत बयानबाजी को लेकर ही शुरू हुई थी जिसमें भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा और अन्य दूसरे समुदाय के लोगों का नाम सामने आया था, जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन का रूप बदल कर दंगों में परिणित होने लगा। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध