SBI Baberu Banda: एसबीआई बबेरू शाखा की छत भरभराकर गिरी, ग्राहक हुए घायल

उदय बुलेटिन ने शाखा में हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ऊपरी अधिकारियों की लेट लतीफी और लाल फीताशाही के चलते यहां ग्राहकों और बैंक कर्मियों की जान खतरे में है

Sep 29, 2022 - 09:15
 0  199
SBI Baberu Banda: एसबीआई बबेरू शाखा की छत भरभराकर गिरी, ग्राहक हुए घायल

ग्राहकों के अनुसार शाखा में प्रवेश करना जान को जोखिम में डालने के जैसा है, सनद रहे कि बाँदा जिले की बबेरू तहसील में  भारतीय स्टेट बैंक की शाखा स्थापित है, लेकिन बिल्डिंग काफी जर्जर होने की वजह से दुर्घटनाओं की आहट आती रहती है, बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से शाखा की छत भरभराकर गिर गयी ,इस दुर्घटना में दो ग्राहकों के घायल होने की पुष्टि भी हुई है

बेहद जर्जर है बिल्डिंग:

आपको बताते चले कि विगत कई वर्षों  बाँदा रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की बबेरू शाखा का संचालन किया जा रहा है, लेकिन शाखा का भवन काफी दिनों से जर्जर अवस्था मे चल रही है, जिससे आये दिन शाखा में बिल्डिंग के छोटे छोटे टुकड़े टुकड़े टूटकर गिर रहे थे, लेकिन बीते दिन 27 सितंबर को उस वक्त उहापोह की स्थिति हो गयी जब भरी पूरी भीड़ के साथ संचालित हो रही शाखा में ऊपरी छत का एक भारी टुकड़ा भरभराकर गिर पड़ा, बिल्डिंग की छत अपने साथ साज सज्जा में लगी हुई फाल सीलिंग को तोड़कर नीचे आ गयी , और इस दौरान शाखा परिसर में खड़े दो ग्राहक घायल हो गए, शाखा में उपलब्ध ग्राहक और बैंक कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही शाखा में भगदड़ का माहौल हो गया , इस भागदौड़ में भी कुछ ग्राहकों को चोटिल होने की पुष्टि हुई है

उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही अनदेखी:

ज्ञात हो कि शाखा में खाताधारकों द्वारा बिल्डिंग को लेकर कई बार शाखा प्रबंधक को सूचना उपलब्ध कराई है और शाखा प्रबंधक महोदयों द्वारा लगातार अपने उच्चाधिकारियों को इस बाबत सूचना प्रेषित की है कि लेकिन विभागीय ढीला ढाली के चलते आजतक इस मामले पर कोई सही और त्वरित कदम नही उठाया गया,इस मामले पर जब उदय बुलेटिन ने वर्तमान शाखा प्रबंधक ईश त्रिपाठी जी से बात की तो उन्होंने बताया कि शाखा के बारे में पहले से लगातार कार्यवाही की जा रही है, विभागीय स्तर पर पहले ही शाखा के लिए नए भवन का चुनाव किया जा चुका है, लेकिन अभी तक शाखा नए भवन पर स्थानांतरित नहीं कि जा सकी है,  शाखा प्रबंधक ने बताया कि हमने हादसे में घायल हुए ग्राहकों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई है, और शाखा में छत के सुधार हेतु अन्य कार्य कराए जा रहे है

शाखा में आमद, मौत को दावत: 

उदय बुलेटिन ने शाखा में हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो उन्होंने बताया कि ऊपरी अधिकारियों की लेट लतीफी और लाल फीताशाही के चलते यहां ग्राहकों और बैंक कर्मियों की जान खतरे में है, बिल्डिंग इतनी जर्जर है कि शाखा में जाना मतलब अपनी जान को हथेली में लेकर जाने के जैसा है, स्टेट बैंक जो देश का मुख्य बैंक है और संस्था को लगातार व्यवसाय दे रहा है , उसमें ग्राहकों को जान का खतरा है, ये चिंता की बात है.