जिसे कांग्रेस सरकार में सम्मानित किया जाता था उसे बीजेपी सरकार में मिली सजा, मरते दम तक जेल में रहेगा आतंकी यासीन मालिक

अदालती सुनवाई में यासीन मालिक पर 2 मामलों को लेकर सुनवाई चल रही थी जिसमें कुलमिलाकर 9 धाराओं के अंतर्गत दो बार आजीवन कारावास और 10 लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद से ही जम्मू कश्मीर की सियासत और यासीन के समर्थकों के द्वारा उत्पात मचाना शुरू कर दिया गया है। इस मामले पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल कड़ी नजर बनाये हुए है।

May 27, 2022 - 12:33
May 27, 2022 - 12:49
 0  136
जिसे कांग्रेस सरकार में सम्मानित किया जाता था उसे बीजेपी सरकार में मिली सजा, मरते दम तक जेल में रहेगा आतंकी यासीन मालिक
आतंकी यासीन मालिक

आपको बताते चले कि अलगाव वादी नेता और आतंकियों का समर्थन करने वाले आतंकी नेता यासीन मलिक पर अदालत में एनआईए ने टेरर फंडिंग को लेकर दो मामले प्रस्तुत किये जिस पर अदालत ने सजा मुक़र्रर करते हुए कुल मिलाकर नौ धाराएं लगाई और अदालत ने यासीन को UAPA के तहत धारा 18,19,20, 38 और 39 के तहत दोषी पाया। अदालती कार्यवाही में यासीन मलिक ने इस मामले पर आतंकियों को टेरर फंडिंग देने के आरोप को स्वीकार भी किया। जिस पर अदालत ने यासीन को दो बार उम्र कैद समेत 10 लाख के जुर्माने का भागीदार बनाया। 

यासीन को यूएपीए और आइपीसी के तहत दी गयी सजा और जुर्माना कुछ इस प्रकार है

धारा  दंड और जुर्माना
UAPA धारा 13 5 साल कैद और 5000 जुर्माना
धारा 15     10 साल कैद और 10 हजार जुर्माना
धारा 17 उम्रकैद और 10 लाख जुर्माना
धारा 18 10 साल कैद और 10 हजार जुर्माना
धारा 38 और 39 5 साल कैद और 5 हजार जुर्माना
आइपीसी 120 बी 10 साल कैद 10 हजार जुर्माना
121 उम्रकैद और 10 हजार जुर्माना
121 A 10 साल कैद और 10 हजार जुर्माना

इस प्रकार से यासीन मलिक को अदालत ने दो बार उम्र कैद की सजा सुनाई, हालांकि इस वक्त यासीन मलिक बेहद सादगी के साथ अदालत द्वारा सुनाई जाने वाली सजा को सुनता रहा और कई आरोपों को यासीन ने खुले मन से स्वीकार किया और अगली अदालतों में इसको चुनौती देने से भी मना किया।अदालत द्वारा सजा देने के बाद यासीन को तिहाड़ जेल ले जाया गया। 

यासीन को मिली सजा पर पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का छलका दर्द:

यासीन को सजा के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान के पेट मे दर्द होना शुरू हो गया है, पाक क्रिकेटर और भविष्य के भावी नेता शाहिद अफरीदी ने इसे आवाज का गला घोंटने वाला कदम बताया है और यूनाइटेड नेशंस से इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने की अपील की है। हालाँकि अफरीदी की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर जमकर जवाब दे रहे है। 

सोशल मीडिया पर अब यासीन मलिक के खिलाफ ही नही अन्य अलगाववादी नेताओं के खिलाफ भी स्वर उठने शुरू हो गए है। 

मामले पर विवादित सिनेमा कलाकार केआरके ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा यासीन मलिक के साथ-साथ अन्य अलगाव वादी नेताओं जैसे उमर अब्दुल्ला को भी जेल की सलाखों के बीच ठूंस देना चाहिए। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध