Earn Money Online 2022: बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसा कैसे कमाएं

इंटरनेट और स्मार्टफोन की दुनिया अब केवल मनोरंजन, समाचार और सोशल मीडिया के लिए ही सीमित नहीं रह गयी है बल्कि इससे अब आप घर बैठे अच्छी-खासी कमाई कर सकते है । तो आइये जानते है कि कैसे घर बैठे वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए जा सकते हैं।

May 28, 2022 - 07:59
May 28, 2022 - 08:00
 0  338

1. आजकल इंटरनेट की मदद से घर बैठे ही आधे से ज्यादा काम हो जाते है जैसे ऑनलाइन खरीदारी करना, बिजली और पानी का बिल भरना, शेयर मार्केट में पैसे लगाना, ट्रेन या बस की टिकट बुक करना और ऑनलाइन पढाई करना इत्यादि। ये जो सभी सर्विसेज इंटरनेट की मदद से ही संभव होती है लेकिन इन ऑनलाइन सर्विसेज को देने के लिए लोगों को भी जरुरत पड़ती है।

आजकल इंटरनेट की मदद से घर बैठे ही आधे से ज्यादा काम हो जाते है जैसे ऑनलाइन खरीदारी करना, बिजली और पानी का बिल भरना, शेयर मार्केट में पैसे लगाना, ट्रेन या बस की टिकट बुक करना और ऑनलाइन पढाई करना इत्यादि। ये जो सभी सर्विसेज इंटरनेट की मदद से ही संभव होती है लेकिन इन ऑनलाइन सर्विसेज को देने के लिए लोगों को भी जरुरत पड़ती है।
Online Business Without investment

हर कोई चाहता है कि वो अपना बिज़नेस स्टार्ट करे लेकिन पैसे के अभाव में बहुत से लोग इसे शुरू नहीं कर पाते है। यदि आप अपने कैरियर के शुरुआती दौर में है और जीरो इन्वेस्टमेंट में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बताएँगे जिनमें किसी प्रकार का पैसा नही लगता बस इंटरनेट की ज़रुरत होती है जो आज हर किसी के पास उपलब्ध होता है।

2. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाएं

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाएं
Sell Photos online and Earn

यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है और आपके पास एक अच्छा कैमरा या स्मार्टफोन है तो इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। लोग दिनभर में बहुत सारे फोटो खिंच लेते है लेकिन उन्हें यहाँ नहीं होता कि वो उन फोटो को ऑनलाइन सेल करके पैसे कमा सकते है। 

यदि आपके पास बहुत सारे फोटोज का कलेक्शन है तो आप उन्हें ShutterStock, iStockPhoto, Photobucket, Adobe Stock, 500px जैसी वेबसाइट पर बेच सकते है। ये वेबसाइट आपको हर सेल पर पैसा देती है। 

3. ऑनलाइन फ्रीलान्स वर्क

ऑनलाइन फ्रीलान्स वर्क
Online Freelancing Work

ऑनलाइन बिज़नेस से पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग भी एक अच्छा तरीका है अगर आपके पास टैलेंट और किसी फ़ील्ड में स्किल है तो आप फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते है। ऐसे बहुत से काम है जिसके लिए फ्रीलांसर की ज़रुरत पड़ती है जैसे- ग्राफ़िक डिजाइनिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, हैकिंग, सर्वर मेंटेनस इत्यादि|

फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के लिए आप Fiverr.com, Upwork.com, Truelancer.com, Guru.com इत्यादि जैसी वेबसाइट पर प्रोफाइल बना सकते है जिससे आपको ऑनलाइन काम मिलने लगेगा। इन वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा बल्कि जब आपको इन वेबसाइट के माध्यम से कोई काम मिलेगा तो आपको उस काम से मिले पैसे से कुछ कमीशन देना होगा जोकि 10 से 20 प्रतिशत तक होता है। 

4. एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नेस
Earn online through affiliate marketing

Affiliate Marketing अब तक का सबसे अच्छा ऑनलाइन बिज़नेस है इसमें पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है, इससे आप चाहे जितना कमा सकते है। इसमें दूसरों के प्रोडक्ट को आप अपने तरीके से ऑनलाइन बेच सकते है जिसपर आपको उस सेल का कुछ कमीशन मिलता है।

अगर आप एक ब्लॉगर या YouTuber है तो आप Amazon, Flipkart, Clickbank, eBay जैसे प्लेटफार्म के Affiliate Program को ज्वाइन कर इस बिज़नेस को कर सकते है। यह प्रोसेस भी बिलकुल मुफ़्त है अगर आपको Amazon के किसी मोबाइल को सेल करना है तो उस मोबाइल के बारे में अपने ब्लॉग पर एक लेख लिखकर या YouTube पर वीडियो बनाकर उसे सेल कर सकते है। Affilate Program ज्वाइन करने के बाद आपको amazon की तरफ से एक Affilate लिंक दिया जाएगा जिसे आप अपने ब्लॉग या वीडियो में लगाकर लोगों को खरीदारी करने के लिए बोल सकते हैं। इस लिंक के माध्यम से होने वाली सेल का कमीशन आपके बैंक खाते में आ जाएगा। 

5. कंटेंट राइटिंग जॉब

कंटेंट राइटिंग जॉब

आपने सुना होगा Content is King – Content के बिना इंटरनेट कुछ भी नहीं है, आज गूगल, फेसबुक जैसे प्लेटफार्म चल रहे है वो सब कंटेंट के बदौलत ही हैं। अगर आपको Writing का शौक़ है और आपको लगता है कि आप अच्छा लिख सकते है तो इंटरनेट पर Content Writing करके पैसे कमा सकते है। Content की डिमांड हमेशा से रही है और आगे भी इस फील्ड में अच्छा स्कोप है। 

वैसे तो कंटेंट कई प्रकार में लिखे जाते है जैसे Blog Post, Product Review, किसी सर्विस के बारे में इत्यादि। इसमें पैसे आपको प्रति शब्द में मिलते है। मान लीजिये यदि आपको 500 शब्द लिखने है तो आपको 350 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मिल जायेंगे। कुछ कंटेंट के चार्जेज भाषा और टॉपिक पर भी निर्भर करते है।

कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए आपको किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की ज़रुरत नहीं पड़ती है। इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो कंटेंट राइटर को Hire करती है, जहाँ पर आप free में अकाउंट बना सकते है। इनमे से सबसे पोपुलर वेबसाइट है FreelanceWriting, Fiverr, Textbroker, Upwork इत्यादि जहाँ से आप Writing कर घर बैठे अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।