यूपी के हाथरस में कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 कांवड़ियों की मौत

मध्यप्रदेश के रहने वाले सात कांवड़ियों को उत्तर प्रदेश के हाथरस-सादाबाद मार्ग पर एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया, जिसमें 6 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Jul 24, 2022 - 01:06
 0  221
यूपी के हाथरस में कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 कांवड़ियों की मौत
6 kanwariyas killed in road accident in hathras

यह दुखद घटना शनिवार तड़के दो बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद एक कांवड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। मृतक कांवड़िये मध्यप्रदेश में ग्वालियर के उटीला थाना इलाके के बांगीपुरा गांव के रहने वाले थे। हादसे में एक घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। आगरा जोन के ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग निकला। 42 कबाड़ियों का जत्था एक साथ गंगाजल लेकर जा रहा था।

जिले के पुलिस कप्तान ने मीडिया को बताया कि हादसे के वक्त पांच की तुरंत घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की मौत अस्पताल में हो गई। अभी एक घायल का उपचार हो रहा है। डंपर को पकड़ लिया गया है अवाश्यक कार्यवाही की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्वालियर के कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहा था। सादाबाद से चार किलोमीटर पहले बढ़ार चौराहे के पास पीछे से आ रहे अनयिंत्रित डंफर कांवड़ियों को रौंदते हुए चला गया। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।

30 वर्षीय मनोज पाल पुत्र मोहन सिंह, 28 वर्षीय जबर सिंह पुत्र सुलतान सिंह, 30 वर्षीय रणवीर पुत्र अमर सिंह, 30 वर्षीय रमेश पाल पुत्र नाथूराम और नरेश पाल पुत्र रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास पुत्र प्रभु दयाल और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।