काशी के भाजपा नेता का दावा, ज्ञानवापी में मिले "साक्ष्यों" को नमाजियों से है खतरा

मामला देश के चर्चित ज्ञानवापी मामले से जुड़ा हुआ है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ (काशी क्षेत्र) के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने परिसर में नमाज पढ़ने वाले लोगों पर साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका व्यक्त की है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इस मामले पर सफाई देते हुए बताया कि मामले में हर संभव सावधानी बरती जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

May 31, 2022 - 07:20
May 31, 2022 - 07:20
 0  231
काशी के भाजपा नेता का दावा, ज्ञानवापी में मिले "साक्ष्यों" को नमाजियों से है  खतरा
भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ (काशी क्षेत्र) के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी

काशी पुलिस को ऑनलाइन दी गयी तहरीर में भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक (काशी क्षेत्र) शशांक त्रिपाठी ने आशंका जतायी कि ज्ञानवापी परिसर में लगातार नमाज अदा की जा रही है और इस मामले को लेकर पहले से ही देश की सर्वोच्च अदालत से लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय में  मुकदमा विचाराधीन है लेकिन कुछ सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है कि नमाज अदा करने के बाद दूसरे समुदाय के लोग चकरी जैसी किसी संरचना के साथ परिसर से बाहर निकल रहे है। त्रिपाठी ने आशंका जताई कि संभव है कि सुरक्षाकर्मियों की नजर से बचकर इन लोगों द्वारा साक्ष्यों को नष्ट करने के का प्रयास किया जा रहा हो। भाजपा नेता ने इस मामले पर स्थानीय पुलिस को जानकारी देते हुए बड़ी आशंका जाहिर की है

पुलिस ने दिलाया भरोसा: 

हालांकि ऑनलाइन तहरीर के बाद स्थानीय पुलिस ने शिकायत के बाद चौक थाने के उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव को जांच सौपी, जांच करने के उपरांत उप निरीक्षक ने अपनी आख्या में जवाब देते हुए बताया कि परिसर के अंदर और बाहर केंद्रीय रिजर्व बैंक पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात है और परिसर के अंदर जाने वालों के साथ-साथ परिसर से बाहर निकलने वाले लोगों की सघनता से तलाशी ली जा रही है, साथ ही केंद्रीय बल के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी मामले पर सुरक्षागत पूर्ण नजर बनाए हुए है, फिर भी शिकायती आधार पर थाना चौक को अधिक सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध