श्वेता सिंह गौर आत्महत्या मामला: मृतक भाजपा नेत्री की बेटियों ने किया नया खुलासा

मामला बाँदा जिले की महिला भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य की मौत से जुड़ा हुआ है, अभी तक इस मामले में परिजन समेत पुलिस भी चुप्पी साधे हुए थी लेकिन अब मृतक श्वेता सिंह गौर की बेटियों ने इस मामले पर खुलासा करके हड़कंप मचा दिया है, बेटियों ने बताया कि माँ को या तो मरने पर मजबूर किया गया है या मारा गया है।

Apr 29, 2022 - 04:02
 0  713
श्वेता सिंह गौर आत्महत्या मामला: मृतक भाजपा नेत्री की बेटियों ने किया नया खुलासा
बांदा में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेत्री श्वेता सिंह की मौत मामले में बेटियों ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है

श्वेता सिंह गौर की आत्महत्या मामले में ससुराल पक्ष रसूखदार होने की वजह से कोई खुलासा अभी तक नही हो पा रहा था। इस मामले में ससुराल पक्ष और मायका पक्ष दोनो बेहद चुप नजर आ रहे थे लेकिन अचानक से श्वेता की बेटियों ने मीडिया के सामने आकर मामले को पब्लिक कर दिया। बेटियों ने बताया कि उसकी माँ श्वेता सिंह गौर को पिता द्वारा लगातार हर जगह अपमानित किया जा रहा था और माँ को जान से मारने की धमकी दी जाती रही है, यही नही घर के सभी परिजन विभिन्न मामलों को लेकर माँ को अपमानित करने का भरसक प्रयास करते थे। 

दूसरी शादी की दी जाती थी धमकी: 

बेटियों ने बताया कि चूंकि श्वेता सिंह गौर की संतानों के रूप में हम बेटियां ही पैदा हुई है जबकि ससुराल पक्ष को पुत्र की चाह थी इसलिए मृतका के ससुर और पूर्व पुलिस डीआईजी राजबहादुर सिंह गौर समेत सास और पति बार-बार बेटियों के होने का ताना कसते थे और दूसरी शादी की धमकी देते थे। यही नही बेटियों ने अपना दर्द बयां करते हुए मीडिया को बताया कि उनके लिए उनके बाबा( पूर्व आईपीएस- राजबहादुर सिंह) द्वारा अंग्रेजी मीडियम स्कूल से निकाल कर सरकारी प्राइमरी स्कूल में भेजने की धमकी दी जाती थी। 

Also Read: भाजपा महिला नेता और जिला पंचायत सदस्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु

पति फरार, बेटियों ने न्याय की मांग की:

इस मामले पर बेटियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी माँ की मौत पर न्याय की मांग की है, बच्चियों ने मीडिया से कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बेटियों की बाते करते है और अगर वो इस मुद्दे पर सजग है तो उन्हें न्याय मिलना चाहिए। सभी आरोपियों, जिसमे पिता, ससुर, सास और ज्येठ इत्यादि को सलाखों के पीछे भेजकर कड़ी सजा दी जानी चाहिए। 

पुलिस ने कहा मामला पंजीकृत हो चुका है:

उदय बुलेटिन ने जब इस मामले पर स्थानीय पुलिस विभाग में पड़ताल की तो जानकारी मिली कि इस मामले पर मृतका के भाई ओमकार सिंह द्वारा देर रात पूर्व डीआईजी (ससुर) पति दीपक सिंह गौर, सास और ज्येठ के ऊपर मरने के लिए विवश करने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध