स्वरा भास्कर को मिली धमकी, कहा भाषा को मर्यादित रखो वरना जनाजा उठा देंगे

स्वरा भास्कर देश के लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती आयी है, लेकिन कई बार स्वरा पर समुदाय विशेष के मुद्दों पर चुप्पी साधने के आरोप भी लगे है, हाल में ही स्वरा एक धमकी को लेकर चर्चा में है, दरअसल स्वरा को स्पीड पोस्ट से धमकी दी गयी है, जिसमें स्वरा को जान से मारने की धमकी दी गयी है

Jul 1, 2022 - 23:28
Jul 1, 2022 - 23:28
 0  246
स्वरा भास्कर को मिली धमकी, कहा भाषा को मर्यादित रखो वरना जनाजा उठा देंगे
स्वरा को जान से मारने की धमकी

सावरकर को लेकर दी गयी धमकी:

बीते दिन स्वरा ने ट्विटर पर स्पीड पोस्ट से आई हुई एक चिट्ठी को ट्वीट किया गया है, जिसमें स्वरा को भद्दी सी गाली ( जिसे हम यहां लिख नही सकते) देते हुए भाषा को मर्यादा में रखने की चेतावनी दी गयी है, साथ ही देश के महापुरुष वीर सावरकर के अपमान को लेकर चेताया गया है, और कहा गया है कि देश का नौजवान वीर सावरकर का अपमान नही सहेगा, चुपचाप अपनी फिल्में बनाओ अन्यथा जनाजा निकालने की धमकी दी गयी है, साथ ही इस चिट्ठी में स्वरा के पिता को भी शामिल किया गया है। 

हालांकि स्वरा ने इस ट्वीट पर लिखते हुए बताया कि जिस वक्त में देश के युवा सड़कों पर नौकरी के लिए धक्के खा रहे है, उस वक्त में बेरोजगारी और अन्य आवश्यक मुद्दों पर पर्दा डालकर युवा ये करने पर तुले है। 

लोगों ने खोज डाला नया एंगल, कहा स्वरा मुद्दे को भटका रहीं है: 

हालाँकि इस ट्वीट के द्वारा इस पत्र की पोस्टिंग को लेकर नेटिजन्स ने गंभीर सवाल उठाए है, अभिषेक नामक यूजर ने स्वरा के ट्वीट किए गए पत्र के स्पीड पोस्ट आईडी से ट्रैक करके स्पीड पोस्ट का कच्चा चिट्ठा खोलकर सामने रख दिया है, यूजर ने आरोप लगाए की स्वरा ने जानबूझकर इस पत्र को इतने दिनों बाद जानबूझकर उस वक्त ट्वीट किया गया है जब स्वरा के पर उदयपुर में हिन्दू दर्जी की हत्या के ऊपर खुलकर न बोलने के आरोप लग रहे है, लोगों ने स्वरा की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब स्वरा दीदी की चाल है जो मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है, यूजर ने बताया कि यह पत्र स्वरा को इसी माह की शुरुआत में ( 10 जून) को ही मिल गया था लेकिन जानबूझकर इसे 29 जून को पोस्ट किया गया। उदयपुर वाले मुद्दे पर होने वाली छीछालेदर से बचने के लिए ये स्टंट खेला गया है। 

स्वरा पर लगे है चुप्पी साधने के आरोप: 

दरअसल बीते दिनों में स्वरा पर उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हुई नृशंस हत्या के मामले पर अजीब सी चुप्पी साधने के गम्भीर आरोप लगे है, लोगों ने आरोप लगाए की केवल हत्यारों के धर्म विशेष के होने की वजह से अन्य मुद्दों पर मुखर होकर बोलने वाली स्वरा को सुन्नपन सा छा गया है, लोगों का आरोप है जो स्वरा भास्कर हर छोड़े बड़े मुद्दों पर सड़क पर उतर आती है, प्रोटेस्ट करने पर उतारू हो जाती है, फिर चाहे अखलाख का मामला हो या किसानों के मुद्दे लेकिन कन्हैया के मामले पर स्वरा एकाध ट्वीट कर्म के बाद चुप सी नजर आ रही है। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध