बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिखेगा नई इबारत, पीएम करेंगे उद्घाटन

जिस बुंदेलखंड को देश का सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता था, अब वह देश की राजधानी से सड़क मार्ग से कनेक्ट करेगा, आगामी 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने वाले है

Jul 16, 2022 - 00:24
Jul 16, 2022 - 00:24
 0  199
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिखेगा नई इबारत, पीएम करेंगे उद्घाटन
Bundelkhand Expressway
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिखेगा नई इबारत, पीएम करेंगे उद्घाटन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिखेगा नई इबारत, पीएम करेंगे उद्घाटन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिखेगा नई इबारत, पीएम करेंगे उद्घाटन
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे लिखेगा नई इबारत, पीएम करेंगे उद्घाटन

यह नया एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा सहित उत्तर प्रदेश के सात जिलों को कवर करेगा।

खूबियां:

अगर इस एक्सप्रेस वे की लेंथ की बात करें तो इस एक्सप्रेस वे की शुरुआत होती है तीर्थनगरी चित्रकूट के एक छोटे से कस्बेनुमा गांव से होकर इटावा जिले के कुदरेल गांव तक 296 किलोमीटर की दूरी पर फोर लेन तरीके से बनाया जा रहा है, इस एक्सप्रेस वे को इस तरीके से बनाया गया है कि यह भविष्य में 6 लेन में भी कन्वर्ट किया जा सकेगा, यह एक्सप्रेसवे आगे चलकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ जाता है, आपको बताते चले कि यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट जिले से शुरू होकर बाँदा, महोबा , हमीरपुर, जालौन और इटावा आदि जिलों से गुजरता है, जहां एक ओर यह एक्सप्रेस वे इन जिलों को आपस मे रफ्तार के साथ जोड़ता है वही है बुंदेलखंड के अति पिछड़े इलाके को भविष्य की संभावनाओं के साथ जोड़ते हुए नजर आता है। 

बनेंगे औद्योगिक कॉरिडोर:

पीएमओ द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से बुंदेलखंड के विकास में नए पंख लगेंगे, चूंकि आजादी के बाद से ही बुंदेलखंड को बीमार क्षेत्र के रूप में जाना जाता रहा है, लेकिन एक्सप्रेस वे के बनने के बाद से यहां पर बाँदा और जालौन जिले के पास औद्योगिक कॉरिडोर बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है, कई निर्माणी कंपनियां यहाँ अभी से अपने पैरों को जमाना शुरू कर चुकी है, यही नही सरकार द्वारा यह भी प्रस्तावित किया गया है कि बाँदा और झांसी के इलाके में रक्षा कॉरिडोर जैसे उपक्रम भी स्थापित किये जायेंगे, जिससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल सम्भावना है। 

रिकार्ड तेजी से हुआ काम, मानकों को तरजीह दी गयी:

अगर एक्सप्रेस वे के निर्माण की बात की जाए तो इस उपक्रम को अपने रिकार्ड समय मे बनाकर तैयार किया गया, आपको बताते चले कि 29 फरवरी 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट जिले के गोंडा भरतकूप में इस एक्सप्रेस वे की आधार शिला रखी थी और तय समय के पूर्व ही महज 28 महीने में ही इस एक्सप्रेस वे को बनाकर तैयार कर लिया गया है। 

पूरा मार्ग करेगा बुंदेले वीरों को याद:

आपको बताते चले कि 296 किलोमीटर की दूरी पर पर मिलने वाले टोल प्लाजा, पुल और अन्य निर्माण बुन्देली वीरों की जीवन गाथाओं से चित्रित होंगे साथ ही लोक चित्रकारी को इस एक्सप्रेस वे का मुख्य आकर्षण बनाया जाएगा, निर्माणी भित्तियों पर क्षेत्र की कलाकारी को उकेरा जाएगा। 

 सनद रहे कि आगामी 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालौन जिले में इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने वाले है।

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध