VIDEO: 49 साल के सचिन तेंदुलकर के आगे फेल हुए सूर्यकुमार यादव, फैंस ने कहा असली 360° तो ये है

सोमवार को इंदौर के मैदान में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा था सचिन तेंदुलकर ने मैच के पहले ओवर में बैकफुट पंच लगाकर पुराने दिनों को ताजा कर दिया।

Sep 21, 2022 - 06:31
Sep 21, 2022 - 06:34
 0  215
VIDEO: 49 साल के सचिन तेंदुलकर के आगे फेल हुए सूर्यकुमार यादव, फैंस ने कहा असली 360° तो ये है
Sachin Tendulkar Playing Scoop Shot

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर अपने एक अनोखा शॉट से मेला लूट लिया। यह एक ऐसा शॉट था जो शायद सचिन तेंदुलकर भी अपने शुरुआती दिनों में ना खेल पाता हो। क्रिकेट के खेल के साथ आपको कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए उसकी डिमांड को पूरा करना होगा। आजकल 360° खेल का जमाना है। ऐसे में खेल के लिए अपने जुनून को एक बार फिर जिंदा करके ही सचिन तेंदुलकर ने मैदान में वापसी की है। वह इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे है। जिसमें वह इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं यह कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं बल्कि लोगों को क्रिकेट के माध्यम से रोड नियम के बारे में जागरूक करने की मुहीम है। मगर सचिन तेंदुलकर मैदान पर वही पुरानी वाली आग के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे है। साथ ही उन्हे आज के मॉडर्न डे शॉट भी खेलते हुए देखा गया है।

सोमवार को इंदौर के मैदान में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला गया। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा था सचिन तेंदुलकर ने मैच के पहले ओवर में बैकफुट पंच लगाकर पुराने दिनों को ताजा कर दिया। वह कमाल के टच में नजर आ रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक पुल शॉट और एक सूर्यकुमार यादव की तरह फाइन लेग के ऊपर से लेप शॉट खेला जिससे देख कर दर्शक पागल हो गए। 49 की उम्र में भी वही तेज, वही ऊर्जा ही सचिन को भगवान बनाती है। बारिश ने मैच को रद्द कर दिया। भारत की टीम केवल 5.5 ओवर ही बैटिंग कर पाई। मगर सचिन की 19 रनों की नाबाद पारी ने सबको उनका मुरीद बना दिया। 

देखे सचिन तेंदुलकर के कुछ बेहतरीन शॉट्स