Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में गरीबों से हो रही जबरन बसूली, कांग्रेसी नेताओं ने गरीब सब्जी विक्रेता की दुकान में की तोड़फोड़

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों चर्चा में है और इस बार चर्चा का विषय यह नही है यात्रा बढ़िया चल रही है, इस बार का विषय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों का उत्पीड़न करने को लेकर है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल कटना शुरू हो गया है

Sep 17, 2022 - 23:32
 0  315
Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में गरीबों से हो रही जबरन बसूली, कांग्रेसी नेताओं ने गरीब सब्जी विक्रेता की दुकान में की तोड़फोड़
सब्जी विक्रेता "एस फवाज" जो केरल के कोल्लम में सब्जी की दुकान चलाते है , कांग्रेसी नेताओं ने दुकान में उत्पात मचाया और सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हो रही है जबरन चंदा बसूली, मना करने पर करते है तोड़फोड़। लोगों का कहना है कि ये गरीब तोड़ो यात्रा साबित हुई। 

जबरन चंदा लेने का वीडियो वायरल हुआ:

राहुल गांधी और कांग्रेस की बहु प्रतीक्षित यात्रा "भारत जोड़ो यात्रा" उस वक्त विवादों में फंस गयी जब केरल राज्य में इस यात्रा के लिए लोगों से जबरन पैसे वसूलने वाला वीडियो वायरल हुआ, दरअसल सोशल मीडिया में केरल राज्य के कोल्लम शहर के एक सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारी से कांग्रेसी नेताओं द्वारा जबरन चंदा लेने और पूरा चंदा न देने की स्थिति में दुकान में तोड़फोड़ करने, सब्जी को सड़क पर फेंकने वाला वीडियो वायरल हुआ था, इस दुकानदार का नाम एस फवाज है जो कोल्लम में सब्जी भाजी बेचते हैं। फवाज के अनुसार " जब मैं दुकान में बैठकर सब्जी बेंच रहा था तभी कुछ स्थानीय कांग्रेसी नेता दुकान पर आए और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदे की मांग की, मैंने राहुल गांधी की इस यात्रा के लिए अपनी तरफ से 500 रुपये संगठन के नेताओं को दिए, लेकिन उन्होंने 500 रुपये लेने से साफ मना कर दिया, नेताओं के अनुसार उन्हें एस फवाज से 2000 रुपये चाहिए थे। 2000 रुपये न दे पाने की स्थिति में कांग्रेसी नेताओं ने दुकान में उत्पात मचाया और सब्जियों को सड़क पर फेंक दिया, इस मामले के बाद सब्जी विक्रेता ने नजदीकी थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई। 

कहा कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश:

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस वीडियो को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने वाला कदम बताया गया, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो कांग्रेस बैकफुट पर आ गयी इस मामले पर स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में उत्पात मचाने वाले लोगों मे यूथ कांग्रेस के महासचिव अनस खान भी शामिल थे, हालाँकि आनन-फानन में कांग्रेस ने कदम उठाते हुए तीन लोगों को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

हालांकि इस मामले को प्रोपेगैंडा बताने में भी कसर नहीं छोड़ी गई लेकिन केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने इस घटना को स्वीकारा और आरोपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। 

लोगों ने कहा जब सत्ता से बाहर है तब ये हाल है: हालांकि सोशल मीडिया पर कांग्रेस की लगातार भद्द पीटी जा रही है, लोगों का कहना है कि राहुल गांधी की यह यात्रा निजी सत्ता लाभ के लिए है और इस यात्रा के लिए जनता से जबरन चंदा लेना एक अपराध है, क्योंकि राहुल गांधी जिन कंटेनरों में चल रहे है उनका दैनिक खर्च भी कई लाखों में है, उसके लिए जनता क्यों पैसे दे ?

कांग्रेस भले ही इस यात्रा को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही हो, लेकिन इस तरह के वाकये कहीं न कहीं पार्टी और पार्टी के नेता की छवि धूमिल कर रही है, लोगों का कहना है कि जब पार्टी सत्ता से बाहर है तब नेता इस तरह से व्यवहार कर रहे है, अगर पार्टी केंद्र की सत्ता में होती तो शायद उनका बर्ताव और बुरा होता।