आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को दिखाई भारत की ओरिजिनल टेस्ला

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने "ओरिजिनल टेस्ला" की एक तस्वीर साझा की है जो पूरी तरह से स्व-चालित थी और उसे Google Map से नेविगेशन सहायता की आवश्यकता भी नहीं थी। आनंद महिंद्रा ने टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा Back to future...@elonmusk

Apr 28, 2022 - 10:04
 0  242
आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क को दिखाई भारत की ओरिजिनल टेस्ला
Anand Mahindra tweet to Elon Musk

आनंद महिंद्रा अपने रोचक ट्वीट्स के लिए जाने जाते है, फिर चाहे वह ट्वीट देश-दुनिया से जुड़ा हो या हास्य व्यंग्य से या फिर किसी ज्वलंत और सामाजिक मुद्दे से, इस बार आनंद महिंद्रा ने विश्व के जाने माने उद्योगपति एलन मस्क को टैग करते हुए ट्वीट किया है, महिंद्रा ने बताया कि दुनिया की पहली टेस्ला भारत मे खोजी गयी थी। 

आनंद महिंद्रा का ट्वीट: 

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में एक किसान और किसान पुत्र को बैलगाड़ी पर बैठे हुए दिखाया है जबकि यह बैलगाड़ी बिना किसी ड्राइवर के अपने आप चल रही है, इस ट्वीट में आनंद ने लिखा कि " भविष्य की ओर लौटे" दरअसल वर्तमान में टेस्ला कार दुनिया मे बिना ड्राइवर के चलने के लिए जानी और पहचानी जा रही है। कमोबेश यही हालत आज से कई वर्ष पुराने भारत मे आम बात थी। दरअसल बैलगाड़ी में जुते हुए बैल अपने रास्ते, खेत खलिहान और घर को बखूबी पहचानते थे और रास्ते मे आने वाले ट्रैफिक को भी बिना किसी निर्देश के अपने आप पार कर लेते थे और यही काम आज की टेस्ला में सॉफ्टवेयर/ एल्गोरिथ्म और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किया जा रहा है। 

ट्वीट में बताई गई भिन्नताएं:

दरअसल ट्वीट में प्रयुक्त हुई तस्वीर में बताया गया है कि आज की टेस्ला के लिए गूगल मैप, महंगे फ्यूल खरीदने का झंझट है जबकि पुराने समय मे इस बैलगाड़ी में न तो किसी महंगे फ्यूल की जरूरत होती थी और न ही किसी विशेष नेविगेशन की जबकि टेस्ला के लिए ये सब बेहद आवश्यक है। इस ट्वीट में टैग होने के बाद भी एलन मस्क ने इस पर अभी तक कोई कमेंट नही किया है। हालाँकि इन दिनों एलन मस्क ट्विटर को लेकर काफी चर्चा में है दरअसल एलन ने ट्विटर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर ट्विटर को ही खरीद लिया है जो कि कुछ ही समय बाद एलन मस्क के स्वामित्व में हो जाएगी। 

Shivjeet Tiwari वकालत की पाठशाला में अध्ययनरत बुंदेली लेखक - धर्म से हिन्दू, विचारों से नवोन्मेषी, और पुरातन संस्कृति के साथ नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रतिबद्ध