सुपर टाइफून यागी ने चीन ने बड़े पैमाने पर कहर बरपाया है। 200 से ज्यादा किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इसने हैनान प्रांत में दस्तक दी है और ‘चीन के हवाई’ में तो इतना बुरा हाल है कि वहां जनजीवन ही पूरी तरह ठप पड़ गया है। इस सुपर टाइफून को इस वर्ष का सबसे ताकतवर तूफान घोषित किया गया है। टाइफून के आने के अलर्ट जारी होने के बाद समुद्र तटों और भव्य होटलों के लिए प्रसिद्ध इस आइलैंड (चीन का हवाई) की फ्लाइट्स और बोट, स्टीमर और यॉट सर्विस बंद करनी पड़ गई। एक करोड़ से अधिक आबादी वाला शहर लॉकडाउन हो चुका था।
टाइफून यागी तूफान की रफ्तार 234 किलोमीटर प्रति घंटा है
एक करोड़ से ज्यादा लोगों को घर से न निकलने की सलाह
चीन के दक्षिणी प्रांत और आसपास के इलाकों में यागी ने ऐसा कहर बरपाया है कि प्रशासन ने एक करोड़ से ज्यादा लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है। वहीं, इस तूफान की वजह से 8.30 लाख से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। अब तक 82 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए गए हैं। ‘यागी’ तूफान इस साल हैनान में आया 11वां तूफान है।