पेजर क्या हैं ?
मोबाइल के जमाने में पेजर क्यों?
मोटोरोला
ही पेजर का जनक हैं।
मोबाइल की तरह पेजर का एक नंबर
होता हैं।
1959 में पेजर शब्द को गढ़ा था।
साल 1980 में पेजर की शुरुआत न्यूयार्क से हुई थी।
एक छोटी स्क्रीन के साथ पेजर में वॉयस मैसेज भेजने की व्यवस्था हैं।
छोटा विस्फोटक लगाकर इसे दूर से एक्टिवेट किया जा सकता है।
जिसको टार्गेट किया जाए उसको पता नहीं चलता की उसको कैसे मारा गया।
इज़राइल ने लेबनान की राजधानी बेरुत के दक्षिणी इलाकों में जमकर पेजर विस्फोट किया।
पेजर में जीपीएस न होने के कारण उसकी लोकेशन को पकड़ा नहीं जा सकता।
पेजर का कोई आईपी एड्रेस नहीं होता जिसके चलते मोबाइल की तरह इसे ट्रेस नहीं किया जा सकता।