प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में स्वर्गीय पंडित कमलापति त्रिपाठी की 119वीं जयंती के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी ने मूल्यों की राजनीति की। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई रोकने के संबंध में बोला है यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट का एकदम स्वागत योग्य है। अगर कोई गलत है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए उसका घर गिरना चाहिए।
सपा नेता नवाब सिंह यादव का डीएनए टेस्ट, पीड़िता से मैच होने पर उनका कहना है कि जो भी गलत होगा उसको अवश्य सजा मिलेगी। जो भी गलत होगा उसकी सजा तो अवश्य मिलनी चाहिए चाहे वह कोई भी हो। एक हिन्दी फिल्म में आतंकवादियों के हिन्दू नाम रखने पर उनका कहना है कि इस मामले की भी जांच होनी चाहिए बिना जांच के कोई भी बात करना उचित नहीं है। इस अवसर पर वाराणसी कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।